Description
‘कनक’ हिंदी पाठमाला श्रंृखला पहली से आठवीं तक की रचना आई.सी.एस.ई. ;प्ब्ैम्द्ध वेफ पाठ्यव्रफम वेफ अनुसार की गई है। विद्याथर््िायों वेफ आयुस्तर एवं क्षमता का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। सभी पुस्तकों वेफ पाठों में भाषा वेफ चारों कौशल-श्रवण, वाचन, पठन एवं लेखन वेफ अनुसार ही सामग्री दी गई है। पाठों वेफ संकलन में साहित्य की सभी विधओं को आवश्यकतानुसार स्थान दिया गया है। पाठ बोध् वेफ साथ-साथ बहुविकल्पी प्रश्न, भाषा बोध्न एवं रचनात्मक बोध्न में सोच-विचार और कलात्मक गतिविध् िको भी सम्मिलित किया गया है। पाठ से संबंध्ति शिक्षण-संवेफत दिया गया है। वर्तनी की शुद्ध्किरण हेतु प्रत्येक पाठ में से वुफछ कठिन शब्दों को चयन करवेफ उन्हें वाचन एवं श्रुतलेख वेफ लिए दिया गया है। पठित पाठों की परख करने वेफ लिए जांच प्रश्न पत्रों को भी समाहित किया गया है। भाषा वेफ मानक रूप को अपनाकर विद्याथर््िायों वेफ आयुस्तर वेफ अनुसार ही पाठों में शब्दों का प्रयोग किया गया है। पाठों का स्तर सरल से कठिन की ओर ही रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है।
हम आशा करते हैं
कि ‘कनक’ हिंदी पाठमाला श्रंृखला आई.सी.एस.ई. ;प्ब्ैम्द्ध वेफ छात्रों वेफ पठन सामग्री वेफ उद्देश्यों की पूर्ति में अवश्य सहायक होगी।